UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एसटीएफ ने जींद हरियाणा के रहने वाले महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. साथ ही दावा किया है कि आरोपी ने18 फरवरी को दूसरी पाली का पेपर आउट कराया था.
हैरान करने वाली बात यह है कि गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में परीक्षा से एक दिन पहले यानी16 फरवरी को ही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर आ गया था. एसटीएफ ने आरोपी का मोबाइल भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि महेंद्र अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराता था. महेंद्र मेरठ से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संपर्क में भी था.
अब एक बार फिर इस मामले में विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर दिख रहा है. इसी कड़ी में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जिस राज्य का पेपर आउट हुआ, वहां भी भाजपा की सरकार और जिस राज्य में पेपर आउट करवाया गया, वहां भी भाजपा की सरकार है.
गौरतलब है कि बीते 18 फरवरी को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में दूसरी पाली का पेपर लीक हुआ था. उसे लीक कराना में महेंद्र शर्मा को मुख्य आरोपी माना जा रहा है. इसके साथ ही 16 फरवरी को रिसार्ट में करीब एक हजार अभ्यर्थियों को पेपर की उत्तर कुंजी पढ़वाने की बात भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस में तैनात विक्रम पहले महेंद्र को रिसॉर्ट में ले गया था.