Anna Hazare On Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से अन्ना हजारे एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. अन्ना हजारे ने पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी थी और अब अन्ना हजारे ने एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दुख जताया है.
अन्ना हजारे ने कहा है कि दिल्ली सरकार की शराब नीति और उसके जरिए किए गए भ्रष्टाचार में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से मुझे बहुत दुख हुआ है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े गए इस देश के सबसे बड़े जन लोकपाल आंदोलन में मेरे साथी रहे अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार के मामले गिरफ्तार होना सबसे बडी विडंबना है.
केजरीवाल ने तोड़ा विश्वास तोड़ा
अन्ना हजारे ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि जिन सारी बातों के खिलाफ लड़ने में मैंने मेरी पूरी जिंदगी बिता दी, उसके विपरीत जाकर केजरीवाल ने करोड़ों भारतीयों का विश्वास तोड़ा है. इस प्रकार के व्यवहार से सामाजिक आंदोलन में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से लोगों का विश्वास उठ जाएगा. यह अब स्पष्ट हो चुका है कि एक पवित्र आंदोलन को एक राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया.”
सुनीता केजरीवाल ने किया नया वीडियो जारी
उधर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी करते करते हुए कहा है कि यह संदेश अरविंद केजरीवाल का देश के नाम है. वीडियो के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है. मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है. आज तक बहुत संघर्ष किए मैंने, इसीलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती.
Also Read: जेल से अरविंद केजरीवाल ने जनता को भेजा संदेश, कहा- “जल्द लौटकर आऊंगा”