Moscow Terrorist Attack: मॉस्को में आतंकी हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी
Moscow Terrorist Attack: शुक्रवार (22 मार्च) को रूस की राजधानी मास्को में आतंकियों ने हमला कर दिया. 4-5 बंदूकधारियों ने क्राकस सिटी हॉल में घुसकर स्वचलति हथियारों से भीड़ पर गोलियां बरसाईं, जिससे कम से कम 60 से अधिक लोगों की जान चली गई. वहीं हमले में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस दौरान विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया. इस आतंकी हमले की इस्लामिक स्टेट (IS) ने जिम्मेदारी ली है.
हमले के वीडियोज वायरल
स्थानीय मीडिया की मानें तो गोलीबारी से पहले लोगों ने दो धमाकों की आवाज सुनी. इसके बाद गोलाबारी शुरु हुई, जिससे हॉल में आग लग गई. क्राकस सिटी हॉल में लगी इस आग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं इस बीच रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएफबी ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां मामले (Moscow Terrorist Attack) में जरूरी कदम उठा रही हैं. साथ ही हॉल में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है. मॉस्को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घटनास्थल पर 50 से अधिक एंबुलेंस की टीमों को भेज दिया गया है.
अमेरिकी दूतावास ने किया था आगाह
न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, क्रोकस हॉल में हुई इस घटना से कई दिन पहले ही मॉस्को में अमेरिकी दूतावास ने संभावित हमलों को लेकर आशंका जता दी थी. अमेरिकी दूतावास ने इस मामले में 7 मार्च को अपनी वेबसाइट पर एक बयान प्रकाशित किया था. बयान में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दूतावास उन रिपोर्ट्स पर नजर बनाए हुए है जो मॉस्को में संगीत समारोहों सहित बड़ी सभाओ में हमला करने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी नागरिकों को अगले 48 घंटों तक बड़ी सभाओ में जाने से बचना चाहिए.
मोदी सरकार में अपने ऑल टाइम लो पर पहुंचा रुपया, आम आदमी की जेब पर बढ़ी मुसीबत
जेल से अरविंद केजरीवाल ने जनता को भेजा संदेश, कहा- “जल्द लौटकर आऊंगा”