Bihar Bridge Collapses

Bihar Bridge Collapses

Share this news :

Bihar Bridge Collapses: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दूसरे दिन बिहार से पुल गिरने की खबर आ जा रही है. कभी कभी तो एक दिन में दो-तीन पुल भरभरा कर गिर जा रहे हैं. अब इन गिरते पुलों की वजह से बिहार की डबल इंजन सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष नितीश कुमार और पीएम मोदी पर सवालों की बौछार कर रहा है, जिसका जवाब दे पाना किसी के लिए आसान काम नहीं है.

अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि 𝟒 जुलाई यानि आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा. कल 𝟑 जुलाई को ही अकेले 𝟓 पुल गिरे. 𝟏𝟖 जून से लेकर अभी तक 𝟏𝟐 पुल ध्वस्त हो चुके है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खा़मोश एवं निरुत्तर है. सोच रहे है कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें? सदैव भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज, गुड गवर्नेंस इत्यादि पर राग अलपा दूसरों में गुण दोष के खोजकर्ता, कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता, उन्नत कोटि के उत्कृष्ट पत्रकार सह पक्षकार तथा उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अंतरात्मा का गला घोंट इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी की चादर ओढ़ सदाचारी बन चुके है.”

गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह सारण में एक और पुल ध्वस्त हो गया. यह पुल सारण की ग्राम पंचायत राजसरैया बनियापुर में था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पुल गिरने की घटना के बाद चुटकी लेते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे.

Also Read: 16-17 साल की लड़कियों से आश्रम में करवाता था गलत काम, चश्मदीद ने खोली हाथरस वाले भोले बाबा की पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *