Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संसद से लेकर सड़क तक छाए हुए हैं. सदन में मोदी सरकार पर सवालों की बौछार करने के बाद राहुल गांधी सड़क पर निकल चुके हैं. इसी कड़ी में आज (04 जुलाई) कांग्रेस सांसद ने दिल्ली के जीटीबी नगर में रेहड़ी-पटरी वाले दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों से मुलाकात की.
राहुल दिल्ली आज जीटीबी नगर के किंग्सवे कैंप गए. जहां वे मजदूरों से मिले. जिसकी तस्वीरें कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा कीं हैं. जिसमें राहुल गांधी को किंग्सवे कैंप के लेबर चौक पर मजदूरों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहीं हैं. जिसमें राहुल गांधी मजदूरों संग हाथ बाटते दिख रहे हैं.
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के GTB नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है.
हाथरस जाएंगे राहुल गांधी
बता दें कि जल्द ही राहुल गांधी हाथरस भगदड़ हादसे के पीड़ितों से मिलने जाएंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. राहुल गांधी वहां जाएंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे.
इससे पहले राहुल गांधी ने हाथरस की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
Also Read: Rahul Gandhi Hathras: हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से करेंगे मुलाकात