Table of Contents
Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर सियासत गरमाई हुई है. लालू प्रसाद यादव ने एक दिन पहले ही कहा है कि बीजेपी और आरएसएस को कान पकड़कर जातीय जनगणना करवाएंगे, जिससे राजनीति गरमा गई है. अब लालू यादव ने पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और विधान पार्षदों की बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. बैठक के लिए राजद नेता पहुंचने लगे हैं.
बिहार में फिर होगा खेला? (Bihar Politics)
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के अगले ही दिन अब लालू प्रसाद यादव पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक बुला रहे हैं. ऐसे में इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है इस बैठक के बाद कुछ बड़ा होने वाला है. यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात में सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा हुई.
राजद विधायक मोहम्मद इजहार अश्फी से सीएम नीतीश और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति (Bihar Politics) में कभी भी कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह तो सभी को पता है कि राजनीति में मुलाकातों के भी अपने मायने होते हैं और कोई भी मुलाकात यूं ही नहीं होती.
तेजस्वी करेंगे आभार यात्रा
बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार में आभार यात्रा शुरु करने जा रहे हैं. तेजस्वी की यह यात्रा 17 सितंबर से शुरु होगी. यात्रा की शुरुआत राज्य के समस्तीपुर जिले से होगी. गौरतलब है कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में तेजस्वी की इस यात्रा को आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
Also Read-
जम्मू-कश्मीर को ‘स्टेटहुड’ वापस देना होगा, राहुल गांधी ने भरी हुंकार
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा