Chhattisgarh Viral Video

Chhattisgarh Viral Video

Share this news :

Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. डोंगरगांव ब्लॉक के आलीवारा हायर सेकंडरी स्कूल की बच्चे मंगलवार को शिक्षकों की मांग को लेकर जिला कार्यालय पहुंच गए. शिक्षकों की मांग को लेकर डीईओ कार्यालय पहुंची बच्चियों को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने फटकार लगा दी. बच्चियों ने कहा कि डीईओ ने उन्हें जेल में डालने की धमकी तक दे डाली. दरअसल डीईओ बच्चियों के चेतावनी भरे आवेदन को देखकर नाराज हो गए.

शिक्षकों की मांग करने गए बच्चों को डीईओ ने लगाई फटकार (Chhattisgarh Viral Video)

मंगलवार को शिक्षकों की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे बच्चों ने बताया कि दो साल पहले आलीवारा में हायर सेकंडरी स्कूल का संचालन शुरु किया गया, लेकिन वहां शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है. हाई स्कूल के शिक्षकों को भरोसे काम चल रहा है. बच्चों ने बताया कि उन्होंने 11वीं जैसे तैसे निकाल ली, पर अब बोर्ड के लिए उन्हें शिक्षकों की जरूरत है. बच्चे इसी मांग को लेकर डीईओ कार्यालय पहुंचे थे.

क्या लिखा था आवेदन में?

बच्चों ने आवेदन में लिखा था कि हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में अपग्रेड किया गया है, लेकिन उच्चर माध्यमिक विद्यालय के लिए कोई शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए हैं. बच्चों ने 11वीं की पढ़ाई कर ली है, लेकिन अब उनका बोर्ड है. ऐसे में नियमित और विषय विशेषज्ञ शिक्षक ही बेहतर पढ़ा पाएंगे. बच्चों ने आवेदन में लिखा था कि यदि शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई तो स्कूल में ताला जड़कर प्रदर्शन करेंगे. बच्चों की इसी लाइन से डीईओ खफा हो गए और कहा कि ये सब लिखना कौन सिखाया. स्कूल में ताला जड़ोगे तो सीधे जेल भेज दिए जाओगे.

बच्चों ने रोते हुए यह बातें बतायी, तो यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल (Chhattisgarh Viral Video) होने लगी. जिसके बाद डीईओ अभय जायसवाल आलावारा स्कूल पहुंचे और बच्चों को जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को सिर्फ समझाया है, धमकाया नहीं.


Also Read-

बिहार में फिर होगा खेला! नीतीश से तेजस्वी की मुलाकात के बाद लालू यादव ने बुलाई बड़ी बैठक

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *