BJP MP Video

BJP MP Video

Share this news :

BJP MP Video: चुनाव में जीत के बाद नेता गदगद रहते हैं. अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का नेता अलग-अलग अंदाज में धन्यवाद करते हैं. इस तरह की सामान्य चीजें आपने भी देखी होंगी. लेकिन कर्नाटक के भाजपा सांसद के. सुधाकर ने अपनी जीत पर जिस तरीके की पार्टी रखी थी, उसपर विवाद खड़ा हो गया है.

दरअसल, BJP सांसद के. सुधाकर की पार्टी में आये लोगों को जमकर शराब और बीयर की बोतलें बांटी गईं. पार्टी में शामिल लोग लाइन में लगकर अपने हिस्से की शराब लेते नजर आए. जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. लोग इस पार्टी को लेकर BJP सांसद को खूब घेर रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

BJP सांसद की इस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. इस घटना पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए. उन्होंने इस पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यही भाजपा की संस्कृति है?

पुलिस ने दी अपनी सफाई

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस पार्टी में शराब को लेकर कोई बवाल न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. विवाद के बाद बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने बताया कि शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग ने अनुमति दी थी और पुलिस को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए थे. इसमें पुलिस विभाग की कोई गलती नहीं है, अनुमति देने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है.

अजीब बात यह है कि बीजेपी सांसद ने कार्यक्रम से पहले स्थानीय पुलिस को पत्र लिखकर कार्यक्रम के लिए पुलिस तैनाती की मांग की थी. और इस पत्र में कहा था कि कार्यक्रम में भोजन और शराब परोसी जाएगी. फिर एक बड़ा सवाल यह है कि कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी गई और पुलिस तैनात क्यों की गई.

Also Read: Viral Video: शिव भक्ति में लीन दिखें लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप, अनोखा अंदाज जमकर हो रहा वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *