Violence In Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार की रात एक इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. जिसमें कई जगहों पर आगजनी देखने को मिली. अब तक इस मामले में 51 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिंसा के दौरान हुए पथराव में दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं. पुलिस ने शनिवार को पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, जोधपुर के सूरसागर इलाके में शुक्रवार रात दो धार्मिक समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई. यह झड़प राजाराम सर्कल के पास एक ईदगाह में दो नए गेट लगाने को लेकर हुआ. देखते ही देखते बवाल बढ़ता चला गया. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हिसां के दौरान भीड़ ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. कई वाहनों में जमकर तोड़ फोड़ भी हुई.
हिंसा के प्रभाव को देखते हुए पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है. हालांकि अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. ऐसे में प्रशासन इंटरनेट बंद करने की तैयारी कर रहा है. ताजा हिंसा को लेकर जोधपुर के पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने कहा, “विवाद पिछले कुछ दिनों से चल रहा है…लेकिन घटना रात करीब 10:15 बजे 10 से 15 स्थानीय लोगों के एक समूह ने ईदगाह से दूसरे समूह पर पथराव किया.”
पुलिस अधिकारी के अनुसार, हिंसा के दौरान चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस स्टेशन के निरीक्षक नितिन दवे और कांस्टेबल शैतान सिंह सहित दो पुलिसकर्मी घायल हैं. दोनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार सुबह भी काफी संख्या में पुलिसकर्मी और ‘राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी’ बल को इलाके में तैनात रखा गया.
Also Read: कर्नाटक में एक और सेक्स स्कैंडल, प्रज्वल रेवन्ना के भाई पर युवक ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप