किसान प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा रहा है. अब इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि किसानों की मांगों को सरकार गंभीरता से ले और सख्ती करने की बजाय वार्ता करे.मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो मांगें हैं, सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े.
इससे पहले कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान घायल हुए एक किसान से फ़ोन पर बातचीत की है. उत्तराखंड कांग्रेस और इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपने-अपने एक्स अकाउंट से इस बातचीत का वीडियो जारी किया है.
इन मांगों के साथ दिल्ली आ रहे किसान
- एमएसपी खरीद की गारंटी दें, नोटिफिकेशन जारी करें
- स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करें
- किसानों की लागत खर्चे पर 50 फ़ीसदी मुनाफ़ा दिया जाए
- किसानों के क़र्ज़ माफ़ किए जाएं
- किसान आंदोलन के दौरान जो केस दर्ज किए गए थे, वो वापस लिए जाएं
- मनरेगा में 200 दिन काम देने और दिहाड़ी 700 रुपये करें