Video

Video

Share this news :

Viral Video: यूपी के कानपुर में एक सब्जी विक्रेता ने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. उसने आत्महत्या से पहले दो वीडियो भी बनाए, जिसमें वे अपनी मौत का जिम्मेदार चौकी इंचार्ज को बता रहा है. सब्जी विक्रेता ने अपनी मौत से पहले जो वीडियो बनाई है, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला कानपुर के सचेडी इलाके का है. यहां रहने वाला सुनील कुमार राजपूत चकरपुर मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था. मंगलवार को सुबह सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले सुनील ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुनील ने कहा कि वो चौकी इंचार्ज के टॉर्चर से परेशान हो चुका है. अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता. युवक ने यह कदम उठाने के लिए अपने परिवार से माफी भी मांगी है.

मैं फांसी लगा रहा हूं…

सब्जी विक्रेता सुनील का एक वीडियो जो वायरल हुआ है उसमें वो कह रहा है कि ‘मेरा पहला और आखिरी वीडियो चौकी इंचार्ज सत्येंद्र और सिपाही अजय यादव खिलाफ. मैं फांसी लगाता हूं तो उसके जिम्मेदार चौकी इंचार्ज सत्येंद्र होंगे. मुझे छेड़छेड़ के परेशान कर रहे हैं. आज से एक से दो महीने हो चुके हैं. मुझसे बोलते हैं कि जो भी कर लेना, कुछ मेरा कर नहीं पाओगे, ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करा पाओगे. तुम्हारे पास मेरा क्या प्रूफ है. मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है. मैं मंडी में दुकान लगाता था. मुझसे फ्री में सब्जी लेते थे. मेरे कई बार पैसे छीन चुके हैं. दो-चार पांच हजार करके. गाली देते हैं. मुझे ये सब पसंद न होने के कारण मैं फांसी लगा रहा हूं.’

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

सब्जी विक्रेता सुनील की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच चुकी है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के भाई ने थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस ने आरोपी चौकी इंचार्च सतेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, कानून के लिए सब एक समान हैं. दोषी पाए जाने पर सतेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: दिल्ली के अस्पतालों को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *