Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share this news :

Loksabha Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अबतक गूगल (Google) और उसके वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजनीतिक विज्ञापन दे चुकी है. गूगल एड्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट से यह जानकारी दी है. अब इसको लेकर राजनीतिक दल भी भाजपा को घर रहीं हैं. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

बीजेपी ने लूटा जनता का पैसा

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” भाजपा ने गूगल एड्स पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल ये जनता का पैसा है, जो एक तरफ़ भ्रष्टाचारी भाजपा ने चुनावी चंदे के रूप में कंपनियों से बटोरा है और कंपनियों ने मुनाफ़े के रूप में जनता से वसूला है और दूसरी तरफ़ कोरोना के दौरान घपलेवाला केयर फ़ंड बनाकर भाजपा ने जनता से सीधे भी वसूला है. ये जनता के पैसे के साथ ही नहीं, जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है.”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सोचती है कि चुनाव वोट से नहीं, नोट और खोट से जीता जाता है. अबकी बार जनता ने चारों चरणों में भाजपा को चारों खाने चित्त करके सारा भ्रम दूर कर दिया है और सातवाँ चरण आते-आते भाजपा का नाम लेनेवाला कोई नहीं बचेगा. भाजपा वोट के नाम पर दिवालिया हो गयी है.

गूगल एड्स ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, BJP ने मई 2018 से गूगल और यूट्यूब पर विज्ञापन देने में 103 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं. इसमें से 68.2% प्रतिशत राशि वीडियो एडवर्टिजमेंट्स पर खर्च किए गए हैं. वहीं 31.8 प्रतिशत राशि इमेज एडवर्टिजमेंट्स पर खर्च हुए हैं.

Also Read: दिल्ली के अस्पतालों को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *