Gujarat Bridge Collapse

Gujarat Bridge Collapse

Share this news :

Gujarat Bridge Collapse: मोदी सरकार के गुजरात मॉडल का धराशायी नमूना हर दूसरे दिन देखने को मिलता है. अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन पोजेक्ट को ही देख लीजिए. कल ही गुजरात के आणंद में एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल ढह गया. इस हादसे 3 मजदूरों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा माही नदी के पास चल रहे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में हुआ. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया चुका है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है.

तीन मजदूर मलवे में फंसे (Gujarat Bridge Collapse)

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि माही नदी पर मंगलवार की शाम तीन मजदूर कॉन्क्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए. एक मजदूर को बचा लिया गया है. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 3 मजदूरों की मलवे में दबने से मौत हो गई है. आणंद के फायर डिपार्टमेंट के अफसर धर्मेश गोर के मुताबिक, राजपुरा में पुल गिरने की सूचना मिली थी. इसमें 2 से 3 लोग फंसे हुए थे. मौके पर पहुंचकर हमने मलबे से दो लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, जिसमें से एक की और मौत हो गई. इस तरह कुल 3 लोगों की जान गई है.

कांग्रेस ने कसा तंज

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस घटना (Gujarat Bridge Collapse) पर मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “नरेंद्र मोदी का ‘भ्रष्टाचार मॉडल’. गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए बनाया गया पुल गिर गया. इसमें दबकर 2 लोगों की मौत हो गई. ये घटना नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मॉडल की गवाह है. नरेंद्र मोदी का साफ एजेंडा है- ‘खूब खाओ, मुझे भी खिलाओ, दोस्त को अमीर बनाओ’.”


Also Read-

झारखंड के लिए इंडिया की गारंटियों का ऐलान, 450 रु में मिलेगा गैस सिलेंडर, महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *