Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल गरमाया हुआ है. ऐसे में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने कहा है कि मोदी की एक ही गारंटी है, मुसलमानों से नफ़रत की गारंटी. वे 2002 से यही करते आ रहे हैं.

दंगा हुआ तो मोदी होंगे जिम्मेदार

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर मुसलमानों से नफ़रत का आरोप लगाया है. बिहार के किशनगंज में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, “देश में मुसलमानों की 17 करोड़ आबादी है. अल्पसंख्यकों में सबसे ज़्यादा. वो देश के 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं. मुसलमानों के नहीं हैं क्या? उनको (मुसलमानों) इस तरह से रुसवा करना, इस तरह से उनसे नफ़रत करना. अगर कल देश में कोई दंगा हो जाए तो ज़िम्मेदारी नरेंद्र मोदी की होगी.”

मुसलमानों को घुसपैठियां कह चुके हैं PM मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान मंच से मुसलमानों को घुसपैठियां और अधिक बच्चे पैदा करने वाला कहा, जिसके बाद से सियासी माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष ने पीएम मोदी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है.

मालूम हो कि बिहार में 26 अप्रैल को 5 सीटों पर मतदान होना है. किशनगंज में पिछले चुनाव में भी AIMIM प्रत्याशी ने कड़ी टक्कर दी थी और तीसरे नंबर पर उनके प्रत्याशी रहे थे. इस बार भी AIMIM ने अपने प्रत्याशी अख्तरूल इमान को मैदान में उतारा है. जिससे किशनगंज का चुनाव त्रिकोणीय बनता दिख रहा है.

Also Read: Ramdev: ‘बड़े साइज़ में विज्ञापन छपवाकर माफ़ी मांगें रामदेव’, सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई पतंजलि को फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *