Table of Contents
PM Modi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit) जुलाई 2024 में रूस की यात्रा करने के बाद अगस्त में यूक्रेन की यात्रा पर जा रहे हैं. लेकिन एक बार भी उन्हें मणिपुर जाने का ख्याल नहीं आ रहा है. वहीं. विपक्ष के कई नेता मणिपुर पहुंच चुके हैं. विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी कई बार मणिपुर हिंसा के पीड़ितों लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. इसी बीच पीएम मोदी की यूक्रेन को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मणिपुर के मुख्यमंत्री नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेते हैं, जिसकी अध्यक्षता स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री करते हैं। फिर मणिपुर के मुख्यमंत्री उसी देवता की अध्यक्षता में भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेते हैं।
मणिपुर पर न जाने को लेकर पूछा सवाल
जयराम रमेश ने पीएम मोदी (PM Modi Visit) से पूछा,’मणिपुर के लोग जो सीधा सवाल पूछ रहे हैं, वह यह है: क्या एन. बीरेन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की, जो 3 मई 2023 की रात को जलना शुरू हो गई थी? क्या बीरेन सिंह ने नरेंद्र मोदी को यूक्रेन की यात्रा से पहले या बाद में मणिपुर आने का निमंत्रण दिया था?’
3 बार राहुल गांधी ने की मणिपुर पीड़ितों से मुलाकात
बता दें कि नेता विपक्ष राहुल गांधी तीन बार मणिपुर दौरा कर चुके हैं. राहुल गांधी ने मणिपुर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया. यही नहीं, राहुल गांधी ने सदन में भी मणिपुर के मुद्दे को उठाने का वादा किया है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit) ने मणिपुर को लेकर अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. बता दें कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने अभी तक राज्य का दौरा नहीं किया है.
यह भी पढ़ेंः-
राहुल गांधी ने पूरा किया वादा, कुछ ही घंटों में बदल गई इस शख्स की जिंदगी
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे