Nitish Kumar

नीतीश कुमार ने छुए अधिकारी के पैर!

Share this news :

Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक अधिकारी के हाथ जोड़ने पर सियासत गरमा गई है. आज पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में वे पुल का काम पूरा करवाने के लिए अधिकारी के पैर छूने की बात करते नजर आए. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे हाथ जोड़ते भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौके पर मौजूद थे.

तेजस्वी यादव ने कसा तंज

वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘पूरे विश्व में कोई ऐसा मुख्यमंत्री होगा जो इतना लाचार, कमजोर, अयोग्य, अक्षम, शक्तिहीन और मजबूर हो कि वह बीडीओ, एसडीओ, थानेदार, वरिष्ठ अधिकारियों और ठेकेदार के निजी कर्मचारियों के हाथ जोड़कर पैर छूता हो?’

तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन और प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक भी कर्मचारी (अधिकारी तो दूर की बात) मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनता? वे क्यों नहीं सुनते और क्यों आदेशों का पालन नहीं करते, यह सोचने का विषय है? हालांकि, इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों का ज्यादा दोष नहीं है.

कुर्सी नहीं हमें बिहार के लोगों की चिंता

उन्होंने कहा, ‘एक कमजोर असहाय मुख्यमंत्री के कारण “बिहार में होना वही है जो “चंद” सेवारत और “सेवानिवृत्त” अधिकारियों ने ठाना है” क्योंकि अधिकारियों को भी पता है कि वह 43 सीटों वाली तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं. जब सरकार की साख खत्म हो जाती है और शासक का भरोसा खत्म हो जाता है, तो उसे सिद्धांत, विवेक और विचार को ताक पर रखकर ऊपर से नीचे तक सभी के पैर छूने पड़ते हैं. वैसे भी हमें कुर्सी की चिंता नहीं है,  बल्कि बिहार और उसके 14 करोड़ निवासियों के वर्तमान और भविष्य की चिंता है.’

गौरतलब है कि नीतीश कुमार पहले भी ऐसा कर चुके हैं. इससे पहले भी वह भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के सामने भी हाथ जोड़े हुए नजर आए थे. बता दें कि बुधवार को जेपी गंगा पथ के गायघाट से कंगन घाट तक खंड के उद्घाटन समारोह शामिल हुए. इसी दौरान कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार राघोपुर पुल के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ले रहे थे. तभी वह मंच से ही अधिकारी से हाथ जोड़कर बात करने लगे. जिसके बाद उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.


Also Read-

Unnao Bus Accident: उन्नाव हादसे को अखिलेश यादव ने बताया BJP की लापरवाही, पूछे तीखे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *