Odisha Violence: बीते कई महीनों से मणिपुर जल रहा है. अभी मणिपुर की आग शांत नहीं हुई. इसी बीच एक और बीजेपी शासित राज्य के जलने की खबर आ रही है. अब ओडिशा के बालासोर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल, बालासोर में बकरीद के मौके पर तनाव पैदा हो गया. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि इंटरनेट तक बंद करना पड़ा है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी है.
तनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि बकरीद के मौके पर कुछ मुसलमान कथित तौर पर गाय की कुर्बानी दे रहे थे. जिससे हिंदू समाज के लोग भड़क गए. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए. ऐसे में भीड़ के बीच हिंसक झड़पें हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना बालासोर के पात्रापाड़ा इलाके की है, जहां दोनों समुदाय के लोग एक साथ रहते हैं.
बकरीद के मौके पर भड़का तनाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बकरीद के मौके पर अचानक गाय की कुर्बानी वाली खबर आग की तरह फ़ैल गई, जिससे हिन्दू समुदाय के लोगों का गुस्सा भड़क गया. देखते ही देखते हिंदू और मुसलमानों के बीच पत्थरबाजी होने लगी. जिसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों के करीब आधा दर्जन पुलिस के जवान शामिल हैं. जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. ओडिशा की नवनिर्वाचित मोहन चरण माझी की सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सभी कैबिनेट मंत्री और मंत्री को विभाग सौंप दिए गए हैं. इस बीच मणिपुर के तर्ज पर ओडिशा के जलने की खबर चिंताजनक है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स यहां तक कहने लगे हैं कि बीजेपी सरकार के आते ही उड़ीसा में हिंसा शुरू हो गई. क्या बीजेपी के लिए उड़ीसा ही अगला मणिपुर है?
Also Read: IIT खड़गपुर के कैंपस में मिला 21 वर्षीय छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस