Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi On Armstrong Killing: तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार (5 जुलाई) की शाम उनके घर के बाहर छह हमलावरों ने हत्या का दी. इस घटना के बाद देश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी बीएसपी नेता की निर्मम हत्या पर दुख जताया है.

राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें बीएसपी चीफ की हत्या से गहरा सदमा लगा है. तमिलनाडु सरकार जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर एक्शन लेगी. तमिलनाडु कांग्रेस के नेता तमिलनाडु सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. आर्मस्ट्रांग की दिनदहाड़े हत्या के बाद से ही राज्य सरकार सवालों के घेरे में है.

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आर्मस्ट्रांग की हत्या पर दुख जताया है. मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि के. आर्मस्ट्रांग की जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर है. सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके.

मायावती पहुंच रहीं चेन्नई

इस दौरान मायावती ने अपने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया कि सभी शान्ति व्यवस्था बनाए रखें. वह आज खुद चेन्नई पहुंच आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देंगी व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगी.

इधर, हत्या से गुस्साए BSP के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. मौजूदा हालात को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदले की भावना से बसपा नेता की हत्या की आशंका है. अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उसने पूछताछ की जा रही है.

Also Read: चुनाव बाद भी नहीं थमने वाले राहुल गांधी, जमीन पर उतरकर दिया ये संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *