Rahul Kaswan
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए. इतना ही नहीं, कांग्रेस में शामिल होने के दौरान राहुल कस्वां ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया.
सांसद राहुल कस्वां ने कहा, “लोकसभा क्षेत्र चुरू की जनभावनाओं के अनुरूप आज मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं. इस मौके पर मैं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि BJP सरकार में लगातार किसानों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. कई और ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें देखते हुए आज कांग्रेस परिवार से जुड़ा हूं. कांग्रेस पार्टी में रहकर मैं जनता के हित में काम करता रहूंगा.आज राजस्थान समेत पूरा देश BJP की गलत नीतियों से परेशान है. BJP सरकार ने एक किसान के बेटे को भी किसानों की आवाज उठाने से रोक दिया.
मालूम हो कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए चूरू सीट से सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया गया था, जिससे वे खासा नाराज हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की थी. बता दें कि चूरू सीट से बीजेपी ने इस बार पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को उम्मीदवार बनाया है. इस फैसले पर कस्वां ने खुले आम नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने आठ मार्च को शक्ति प्रदर्शन किया था.