Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को पंजाब और हरियाणा की हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राम रहीम को हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है. राम रहीम को डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड मामले में हाई कोर्ट ने बड़ी किया है.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख और चार अन्य को हत्या के मामले में बरी किया है. हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए ये फैसला सुनाया है. मालूम हो कि राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी. इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने रेप केस और दो हत्याओं के मामले में 2019 में राम रहीम सहित अन्य लोगों को दोषी करार दिया था. बाद में कोर्ट ने 18 अक्तूबर 2021 को राम रहीम और अन्य को रंजीत सिंह की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
बलात्कार और हत्या के मामले में जेल काट रहा राम रहीम
गौरतलब है कि राम रहीम फिलहाल अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार से जुड़े मामले में 20 साल की जेल की सज़ा काट रहे हैं. राम रहीम को एक पत्रकार राम चंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में भी सज़ा मिली है. हरियाणा के पंचकुला में सीबीआई की एक अदालत ने इस मामले में साल 2021 में राम रहीम और चार अन्य को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी.
जानें क्या है रंजीत हत्याकांड
22 साल पहले 10 जुलाई 2002 को सिरसा डेरे के प्रबंधक रणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच 2003 में सीबीआई को सौंपी गई थी. सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत पांच लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम समेत सभी पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया और उम्र कैद की सजा सुनाई थी. अब इस मामले में हाई कोर्ट ने पांचों को बरी कर दिया है.
Also Read: ‘नरेंद्र मोदी ने ‘कानून का राज’ खत्म कर दिया है’, MP की घटना पर बोले राहुल गांधी