UP News

UP News

Share this news :

UP News: यूपी (UP News) की स्वास्थ्य राम भरोसे चल रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराती हुई दिखाई देती है. हाल ही में एक वीडियो बुलंदशहर से सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर आग की तरर फैल रहा है. जिसमें CM योगी आदित्यनाथ के स्वास्थ्य प्रणाली की पोल खोल कर रख देता है.

बुजुर्ग को ठेले पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक बुजुर्ग को ठेले पर लादकर सड़क पर ले जा रहे हैं. परिवार की दो महिलाएं भी उनके साथ चल रही हैं. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस न मिलने की वजह से बुजुर्ग को ठेले पर लादकर अस्पताल ले जाया गया और बिना इलाज के ही वापस घर ले आया गया. वहीं, वायरल हो रहे वीडियो को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी.

प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया

प्रियंका गांधी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘लेखक धर्मवीर भारती जी आज होते तो “ठेले पर हिमालय” लिखने की जगह “ठेले पर यूपी की स्वास्थ्य सेवा” लिखते. इस रचना में हिमालय का सौंदर्य वर्णन नहीं, बल्कि जनता की अथाह पीड़ा और प्रदेश की अव्यवस्था का विद्रूप वर्णन होता’

(UP News) प्रियंका गांधी का पोस्ट

जनता जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही: प्रियंका गांधी

उन्होंने आगे कहा, ‘इलाज के लिए अस्पताल नहीं, अस्पताल है तो एंबुलेंस नहीं, टूटी हड्डी का असहनीय दर्द लेकर ठेले से अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर नहीं. मरीज से कह दिया – “हड्डी के डॉक्टर नहीं हैं, तीन दिन बाद आना.” वादा था अच्छे दिन का, लेकिन यहां तो जनता जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है.’

बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश (UP News) के जिला बाराबंकी के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दिखाई दे रहा था कि सरकारी अस्पताल के महिला प्रसाधन कक्ष में ताला लगा हुआ है. टोंटी में पानी नहीं आ रहा. वहीं शौचालय की हालत देखकर इतनी खराब दिखाई दे रही थी कि मरीज वेंटीलेटर पर ही पहुंच जाए.


यह भी पढ़ेंः-

PM मोदी की नहीं हुई मणिपुर CM के साथ कोई मीटिंग, कांग्रेस का दावा

कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *