UP News: यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का प्रकरण अभी तक लोगों के जेहन से उतरा ही नहीं थी कि ठीक वैसा ही एक और मामला सामने आ गया है. जिसे लोगों ने ज्योति मौर्य पार्ट-2 का नाम दिया है. अब ऐसा ही मामला झांसी से सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को मेहनत-मजदूरी कर पढ़ाया -लिखाया और लेखपाल बनाया. जिसके बाद उसकी पत्नी फरार हो गई. अब पति दर-दर भटक रहा है.
सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी के बदले तेवर
दरअसल, यह मामला झांसी की शहर कोतवाली अंतर्गत एक इलाके का है. यहां नीरज विश्वकर्मा नाम का शख्स कारपेंटर का काम करता है. उसकी शादी करीब 2 साल पहले रिचा सोनी नाम की लड़की से हुई थी. दोनों ने ओरछा मंदिर में जाकर शादी की थी. शादी के बाद रिचा नीरज को बताया है कि वह आगे पढ़ना चाहती है. फिर नीरज ने उसे पढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत करने लगा और जो भी पैसा मिलता वह उसकी पढ़ाई पर लगा देता. जब रिचा लेखपाल की सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुई तो उसका रवैया बदल गया. लेखपाल के पद पर चयनित होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी है.
जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. लेकिन फिर एक दिन लोगों में विवाद हुआ तो पत्नी अपने मायके चली गई. उसने फैमिली कोर्ट में धारा 9 दाखिल कर उसे अपने घर बुला लिया. जनवरी में रिचा का चयन लेखपाल के पद पर हो गया. जिसके बाद उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद नीरज उससे नहीं मिला.वहीं, शादी की फोटो और वीडियो भी युवक के पास हैं
नीरज ने बताया, “मैं 18 जनवरी से परेशान हूं। मेरी पत्नी रिचा सोनी जो अब लेखपाल बन चुकी है, मुझे छोड़कर चली गई है। जिसके कारण मैं दर-दर भटक रहा हूं. अपनी पत्नी को खोजने के लिए हर जगह गया, लेकिन वह नहीं कहीं नहीं मिल रही है एक बार कोतवाली में मिली थी तब यह कहने लगी कि एसडीएम के पास जाओ और शपथ पत्र देकर आओ कि कोई शादी नहीं हुई है. हम कैसे कह दें कि हमारी शादी नहीं हुई है.”
Also Read-
9 बार डसूंगा, और तुझे अपने साथ ले जाऊंगा…, फतेहपुर के विकास को सांप ने दी धमकी