Uttarakhand: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा, 6 की मौत, 300 कर्मचारी घायल

Uttarakhand: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा, 6 की मौत, 300 कर्मचारी घायल

Share this news :

Uttarakhand: उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को नगर निगम ने एक अवैध मदरसा गिरा दिया. साथ ही नमाज पढ़ने के लिए बनाई गई एक इमारत को भी ढहा दिया गया. इसके बाद वहां हिंसा शुरु हो गई. मदरसे के पास मौजूद भीड़ ने नगर निगम के कर्मचारियों और पुलिस पर हमला कर दिया. इसके साथ ही भीड़ ने बनभूलपुरा थाने को भी घेर लिया और पथराव किया. इस दौरान भीड़ ने गाड़िया और ट्रांसफॉर्मर को आग के हवाले कर दिया.

6 की मौत, 300 से अधिक घायल

इस भयंकर हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है और करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और नगर निगम कर्मचारी घायल हो गए हैं. फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही हल्द्वानी की डीएम वंदा सिंह से दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है. पुलिस दंगाइयों की पहचान में जुट गई है.

डीएम ने दी जानकारी

डीएम वंदा सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मदरसा गिराने से पहले ही नगर निगम कर्मचारियों पर हमले की प्लानिंग कर ली गई थी. दंगाइयों ने पहले पत्थर से टीम पर हमला किया, उसके बाद पेट्रोल बम भी फेंके गए. उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. साथ ही इलाके में पैरामिलिट्री और पीएसी की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. वंदा सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से शुरु की गई थी और ऐहतियातन फोर्स तैयार की गई थी.

सीएम धामी ने की शांति की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Uttarakhand) ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है. जिन लोगों ने हमला किया है और आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सीएम धामी ने गुरुवार को अफसरों के जरिए हालात की समीक्षा ली और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Also Read-

“सुपर अपरकास्ट से हैं पीएम मोदी” , कांग्रेस ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *