Jayant Chaudhary
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि क्षेत्र में महत्तवपूर्ण योगदान देने वाले एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. इस पर उनके पोते और आरएलडी नेता जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ये बहुत बड़ा दिन है: जयंत चौधरी
जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बड़े किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह भारत रत्न देने के सरकार के फैसले पर खुशी जताई है. इसके बाद आरएलडी प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा एलान कर दिया. जयंत चौधरी ने कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है. मेरे लिए भावुक और यादगार पल ह. मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है. देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं. मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं, जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है.
एनडीए में शामिल होने की अफवाहों के बीच बीजेपी के बारे में पूछे जाने पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि सीटों या वोटों के बारे में बात करने से यह दिन कम महत्वपूर्ण हो जाएगा. जयंत चौधरी से जब सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी के साथ जाएंगे? इसपर उन्होंने कहा, ‘किस मुंह से इंकार करूं?
मैं कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा: जयंत चौधरी
चवन्नी वाले बयान पर जयंत ने कहा कि मैं कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा. विपक्ष क्या कहता है इसे भूल जाना चाहिए. सरकार ने दिल जीता है, खरीदने की बात नहीं है.
