गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को साइबर थाना मिल गया. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और थाना खोड़ा में पांच आवासीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ से किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लेंटर भी नहीं हो पाया, कराया गया उद्घाटन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी ने जिस बिल्डिंग का वर्चुअली लोकार्पण किया है, वह अभी पूरी तरह से तैयार ही नहीं है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बिल्डिंग को तैयार होने में अभी काफी वक्त लगेगा. बिल्डिंग ग्राउंड प्लस दो फ्लोर की है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. लेकिन सबसे ऊपर के फ्लोर पर लेंटर डालने का काम किया जा रहा है।.इसके बाद लेंटर सूखने में करीब 20 दिन लग जाएंगे. उसके बाद दीवारों पर प्लास्टर और फिर पुताई कार्य चलेगा.
इस प्रकार अभी इस बिल्डिंग को तैयार होने में करीब-करीब तीन महीने का वक्त लग सकता है. माना ये जा रहा है कि मार्च को दूसरे हफ्ते तक आचार संहिता लागू हो सकती है. इसके बाद सारे शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम बंद हो जाएंगे. संभवत: इसी की वजह से उन प्रोजेक्ट के लोकार्पण कराए जा रहे हैं, जिनका निर्माण आखिरी चरण में है.
एक्स पर बिल्डिंग के उद्घाटन की वीडियो साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि आज CM योगी जिस पुलिस बिल्डिंग का वर्चुअली उदघाटन कर रहे थे, उस बिल्डिंग पर आज लिंटर डाला जा रहा था. कागजों में उदघाटन हो चुका है.
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी सहित अन्य सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे. यहां बाकायदा पूजा पाठ किया गया.