बीजेपी सरकार में ‘बिग बॉस OTT 2’ के विनर रहे एल्विश यादव को खुला संरक्षण मिला हुआ है, जिस वजह से एल्विश यादव से जुड़े नए नए विवाद सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ वह पार्टियो में सांप के जहर की तस्करी मामले के कारण निशाने पर चल रहे हैं, वहीं अब वह एक नए विवाद में फंस गए हैं.
दरअसल, उनका मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में गुरुग्राम के रहने वाले यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न को एल्विश यादव पीट रहे हैं, मारपीट के दौरान एल्विश के साथ दर्जनों लड़के भी नजर आ रहे हैं.
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल
मैक्सटर्न ने सबूत के तौर पर एल्विश यादव से लड़ाई का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है. जिसमें भयंकर मारपीट देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि एल्विश यादव अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर मैक्सटर्न के पास पहुंचते हैं और बुरी तरह पीटते हैं. मैक्सटर्न को चोटें भी आईं, जो उन्होंने वीडियो में दिखाई. वीडियो देखने के बाद से यूजर्स एल्विश यादव को X बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं, और उनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा विवाद?
विवाद तब शुरू हुआ, जब एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी एक साथ क्रिकेट के मैदान पर नजर आए. दोनों को साथ देख सागर ठाकुर ने उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव की खिंचाई शुरू कर दी. कथित तौर पर मैक्सटर्न ने एल्विश यादव का मजाक उड़ाया, जिससे वह भड़क गए. इस दौरान एल्विश ने सागर ठाकुर को जान से मारने की धमकी दे डाली, जो देखने को भी मिला.