UPSC Aspirant Viral Video

Share this news :

Gurugram Viral Video: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की एक छात्रा को देर से पहुंचने के कारण गुरुग्राम में उसके परीक्षा केंद्र में उसे प्रवेश नहीं दिया गया. उसके माता-पिता की भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को दर्शाने वाला एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि,छात्रा की मां को बेहोश हो गई है और उसके पिता निराशा में रो रहे हैं. वहीं छात्रा अपने पिता को सांत्वना देते हुए हुए कहती है कि पापा, कृपया पानी लीजिए और शांत हो जाइए.

छात्रा कहती है कि पापा आप रो क्यों रहे हैं? मैं अगले साल परीक्षा में बैठूंगा. यह कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पिता ने रोते हुए कहा कि बेटा एक बर्बाद हो गया बेटी, फिर वो जवाब देती है कि,वो अगले साल परीक्षा में बैठेगी और सफल होगी. दरअसल, आज वायरल वीडियो में दिख रही छात्रा आज गुरुग्राम के एक परीक्षा केंद्र में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा देने गई थी, लेकिन वो सुबह 9 बजे स्कूल के गेट पर पहुंची, जबकि परीक्षा 9.30 बजे शुरू होनी थी.

देर से आने पर छात्रा को नहीं मिला परिक्षा केंद्र में प्रवेश


देर से आने के कारण छात्रा को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. जिसके बाज उसके साथ आए हुए उसकी माता बेहोश हो गईं और पिता निराश होकर रोने लगे. वायरल वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि ये दृश्य बहुत ही ह्रदय विदारक है, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा देने वाले लोगों को समय का ध्यान रखना चाहिए.

बता दें कि, यह यूपीएससी की परिक्षा यूपीएससी केंद्र सरकार के लोक सेवकों के लिए भारत का प्रमुख केंद्रीय भर्ती निकाय है. UPSC सिविल सेवा कैडर और रक्षा कैडर के तहत ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों के लिए परीक्षाओं का संचालन और भर्ती करता है.


दिल्ली में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी, कब मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *