Viral

Viral

Share this news :

Viral News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में हुआ, जहां एक स्कूल बस पलटने से पांच बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों बच्चे घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया. हादसे कैसे हुआ उसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 40 बच्चे सवार थे. एएनआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की शिकार हुई बस जीएल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी वाले दिन भी स्कूल खुला था. इसके बाद से स्कूल मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि उपचार प्राथमिकता है और उसके बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी.

इस हादसे के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें बच्चे खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं लोग इन बच्चों को उठाकर इलाज के अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना पर कहा कि आज ईद उल फितर मनाया जा रहा है. इस पर आज सरकारी छुट्टी की भी घोषणा की गई है. इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस स्कूल द्वारा कक्षाएं लगाई जा रही थीं.

Also Read: Delhi: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने छोड़ी केजरीवाल की पार्टी, ईडी ने की थी छापेमारी

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *