Atal Setu Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल, 12 जनवरी को मुंबई में अटल सेतु का उद्घाटन किया था. भाजपा सरकार ने जमकर अटल सेतु की ब्रांडिंग की थी. अटल सेतु को बनाने में 17,840 करोड़ रुपये की लागत आई है. लेकिन अब इस सेतु की जो तस्वीरें आ रहीं हैं, वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
दरअसल, हजारों करोड़ों की लागत से बने अटल सेतु में दरारें आने लगी हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अटल सेतु पर आई दरारों की तस्वीरें देश को दिखाई है. नवी मुंबई में स्थित यह भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है. सेतु का निरीक्षण करते हुए पटोले ने कहा, “दरारें दर्शाती हैं कि लोगों की जान खतरे में है.”
सेतु का निरीक्षण करने के बाद बोले नाना पटोले
नाना पटोले ने सेतु का निरीक्षण करने के बाद कहा, “पूरे राज्य में भ्रष्टाचार है. हम (विधानसभा में) भ्रष्टाचार के कई उदाहरण पेश करेंगे. अटल बिहारी बाजपेयी का भारत की जनता सम्मान करती है. लेकिन बीजेपी उनके नाम पर भ्रष्टाचार करने से नहीं हिचकिचाती. महाराष्ट्र अमित शाह और नरेंद्र मोदी का एटीएम बन गया है. इसलिए वे महाराष्ट्र की झूठी तारीफ करते हैं.”
दरअसल, 21.8 किलोमीटर लंबा अटल सेतु मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ता है. पीएम मोदी द्वारा इस अटल सेतु का उद्घाटन किया गया था, जिसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया गया. बता दें, देश का सबसे लंबा पुल होने के साथ-साथ देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है.
इस तरह किया गया था प्रचार
पुल में एफिल टावर से 17 गुना ज्यादा स्टील का इस्तेमाल किया गया है. कोलकाता के हवड़ा ब्रिज की तुलना में भी चार गुना ज्यादा स्टील इस्तेमाल हुआ है. पुल को बनाने में जितना सीमेंट की क्रेट का इस्तेमाल किया गया है, ये अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से 6 गुना ज्यादा है.