Table of Contents
Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही शेख हसीने ने देश भी छोड़ दिया है. पीएम आवास से उनके निकलते ही हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए. पीएम हाउस में प्रदर्शनकारियों ने जश्न मनाया. ड डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियो ने आज दोपहर करीब 3 बजे पीएम आवास के दरवाजे खोल दिए और अंदर प्रवेश कर गए. जानकारी के मुताबिक, पीएम के निवास गोनो भवन से जाने से पहले शेख हसीना एक वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उनको इसकी इजाजत नहीं मिली.
पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
ढाका (Bangladesh) में पीएम आवास में घुसते हुए प्रदर्शनकारियों का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. वायरल वीडियो में पीएम हाउस में प्रदर्शकारी हुड़दंग करते देखे जा सकते हैं. वहां कोई सुरक्षाकर्मी या पुलिसकर्मी नहीं है. इससे साफ है कि सेना ने प्रदर्शनकारियों को खुली छूट दे रखी है. सामने आए वीडियो में लोग पीएम आवास से सामान उठाकर ले जाते हुए भी देखे गए हैं. पीएम आवास से लोग कुर्सियां और सोफा जैसे सामान उठाकर ले जा रहे हैं.
देश छोड़ भारत पहुंची शेख हसीना
जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना अपना देश (Bangladesh) छोड़कर भारत में शरण लेने आ गई हैं. इसके लिए सेना की तरफ से खास हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया गया था. गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले कुछ दिन में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. इस बीच हिंसा में अब तक 300 लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को ही शेख हसीना के इस्तीफे की मांग के दौरान हिंसा में 100 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि शेख हसीना से सेना की तरफ से इस्तीफा मांगा गया था. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जल्द ही नई सरकार बनाई जाएगी.
Also Read-
अयोध्या में BJP ने किया करोड़ों का जमीन घोटाला, ऐसे खुली पोल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा