Table of Contents
Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक भीषण विमान हादसा देखने को मिला है. यहां बुधवार को उड़ान भरते वक्ते विमान क्रैश हो गया. प्लेन में क्रू समेत 19 लोग सवार थे. जिसमें 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हादसे का शिकार हुआ विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था.
पांच शव बरामद (Nepal Plane Crash)
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. टीआईए के प्रवक्ता सुभाष झा ने कहा कि पोखरा जा रहे विमान को उड़ान भरने के दौरान रनवे पर गड़बड़ी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई. ताजा जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं. झा ने बताया कि कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है.
प्लेन क्रैश के बाद की स्थिति
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी.
2023 में भी हुआ था भीषण हादसा (Nepal Plane Crash)
नेपाल में विमान हादसे कोई नई बात नहीं है. आए दिन पडोसी देश में विमान हादसे देखने को मिलते रहते हैं. अभी पिछले साल 14 जनवरी को नेपाल में भीषण विमान हादसा हुआ था. इस हादसे में यति एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया था.
हादसे का वीडियो हुआ था वायरल (Nepal Plane Crash)
यह भयावह हादसा काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा हुआ था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. तब विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया था.
Also Read: ‘कुर्सी बचाओ बजट’ एक तरह से कांग्रेस के न्याय पत्र का कॉपी-पेस्ट
ट्रांस लोगों को इस देश ने घोषित किया ‘मानसिक रूप से बीमार’, अब हो रहा विरोध