Saudi Arabia Hajj

Saudi Arabia Hajj

Share this news :

Saudi Arabia Hajj: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के उत्सव के बीच सऊदी अरब में बड़ी संख्या में हज यात्रियों की भीड़ उमड़ी है. ऐसे में सऊदी में पड़ने वाली भीषण गर्मी हज यात्रियों के लिए काल बनी हुई है. बुजुर्गों को खासकर भीषण गर्मी से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

सऊदी के मक्का में पड़ने वाली गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक यहां 19 हज यात्रियों की मौत हो चुकी है. इन मौतों के अलावा 17 अन्य लोग लापता हैं. मरने वालों में अधिकांश यात्री जॉर्डन और ईरान के थे. दोनों देशों के अधिकारियों ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि तापमान बढ़ने की वजह से इन लोगों की मौत हुई है.

17 लोग लापता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लापता 17 लोगों की खोज की जा रही है और मरने वालो के शव जॉर्डन और ईरान लाने की भी तैयारी की जा रही है. सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल-अब्दुलाली ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अकेले रविवार को हीट स्ट्रेस और सनस्ट्रोक के 2,760 मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की संख्या और बढ़ सकती है इसलिए हाजी अधिक धूप में जाने से बचें और पानी पीते रहें. उन्होंने कहा कि गर्मी हमारे लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

क्या होता है हीट स्ट्रोक

मालूम हो कि हीट स्ट्रोक गर्मी से होने वाली बीमारी का एक गंभीर रूप है. यह लंबे समय तक उच्च तापमान के संपर्क में रहने से होता है. अगर तुरंत उपचार न किया जाए तो इस स्थिति के कारण बेहोशी, दौरे और यहां तक ​​कि मृत्यु भी हो सकती है.

Also Read: Kanchanjungha Express Train Accident: ‘मंत्री जी को रील बनाने से फुरसत…’ पश्चिम बंगाल रेल हादसे पर सुप्रिया श्रीनेत का अश्विनी वैष्णव पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *