Microsoft Server Down

Microsoft Server Down

Share this news :

Microsoft Server Down: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन (Microsoft Server Down) हो गया हैं. जिसकी वजह से एयरलाइंस, टीवी प्रसारण, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों का कामकाज पर असर पड़ा है. भारत-अमेरिका समेत कई देशों के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत के कारण दुनियाभर में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.

Microsoft Server Down होने से हवाई सेवाएं प्रभावित

दुनियाभर समेत भारत में सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट और बैंकों में दिखाई दे रहा है.वहीं, स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइंस ने भी इसी तरह की तकनीकी समस्याओं का हवाला दिया है. इंडिगो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, “हमारे सिस्टम वर्तमान में Microsoft आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुँच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं.”

Microsoft Server Down होने पर इंडिगो का पोस्ट

भारत सरकार माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Server Down) के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है. सूत्रों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर फाल्कन में अपडेट जारी किया गया था. अपडेट होते ही फाल्कन का इस्तेमाल जिन-जिन जगहों पर किया जा रहा था, वहां-वहां दिक्कतें आने लगीं. इसे ठीक करने में करीब 5 से 10 घंटे का समय लग सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बुलाई आपातकालीन बैठक

भारत-अमेरिका के अलावा, इसका असर ब्रिटेन, सिंगापुर, फ्रांस , ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पड़ा है. माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से टीवी चैनल्स, बैंकिंग, एयरपोर्ट, स्टॉक एकसचेंज व रेववे की सेवाओं पर असर पड़ा है. इस सेवा से ब्रिटेन के कई न्यूज चैनल का प्रसारण बंद हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Server Down) में आई तकनिकी खराबी के कारण ऑस्ट्रेलिया की टेलीकॉम कंपनी टेल्स्ट्रा ग्रुप के कई सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट से उड़ानें रोक दी गई हैं. एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं भी रोक दी गई हैं. ब्रिटेन में भी रेल सेवा में तकनीकी खराबी आ गई है.

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन (Microsoft Server Down) होने से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कई यूजर्स को अपने लैपटॉप पर नीली स्क्रीन दिखाई दे रही है. वहीं, सर्वर डाउन होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “हमें समस्या की जानकारी है और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने में लगाया है. हमने इसके कारण का पता लगा लिया है.”

माइक्रोसॉफ्ट वैश्विक स्तर पर आउटेज का सामना कर रहा है, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है. यह वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, टर्मिनल 3 का है. हवाई अड्डे के प्रशासन ने ट्वीट किया, “वैश्विक आईटी समस्या के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं. हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क करें.”

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन (Microsoft Server Down) होने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर)ल पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. भारत में एक्स पर ‘#Windows11’, ‘#Microsoft’ और ‘#CyberAttack’ट्रेंड कर रहा है. @cb_doge हैंडल ने X पर लिखा, “सब कुछ डाउन है लेकिन यह ऐप (X) अभी भी काम कर रहा है”. इस यूजर की पोस्ट को एलन मस्क ने शेयर किया है.

@aniketnofficial हैंडल ने लिखा, “मुझे लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने हमें वीकेंड से पहले छुट्टी दे दी है.” इस यूजर के साथ एक फोटो भी शेयर की गई, जिसमें लैपटॉप पर एरर दिख रहा था. @AKSHAYHISTORY अकाउंट ने लिखा कि कई जगहों पर क्राउड स्ट्राइक अटैक देखने को मिले हैं. क्या आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं?


Also Read-

Kanwar Yatra: कब तक तोड़ोगे, कभी तो जोड़ने की बात करो, कांवड़ यात्रा विवाद पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *