Man Killed Himself in UP

UP में जंगलराज, गैंगरेप पीड़िता के पिता ने लगाई फांसी, 6 दिन पहले दो बेटियों ने की थी आत्महत्या

Share this news :

UP News: उत्तर प्रदेश में जंगल राज चरम पर है. कानपुर जिले के घाटमपुर में 6 दिन पहले दो चचेरी बहनों की आत्महत्या करने की खबर आई थी. दोनों बहनों के साथ दबंगों ने गैंगरेप किया और उसके बाद भी उन्हें प्रताड़ित करते रहे. घटना के 6 दिन बाद बुधवार को गैंगरेप पीड़िता के पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय पिता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया.

गैंगरेप के बाद वीडियो किए गए वायरल

सिसोलर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 और 16 वर्षीय चचेरी बहनें परिवार के साथ एक इँट-भट्टे में मजदूरी करती थीं. दोनों के शव 27 फरवरी को फंदे से लटके मिले थे. दोनों बच्चियों के साथ गैंगरेप हुआ और इस दौरान उनके वीडियो बनाकर भी वायरल किए गए थे.

पिता ने दरिंदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी, तभी से उसपर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. इस वजह से मृतका का पिता मानसिक तनाव में था. मृतक के पुत्र ने बताया कि दबाव की वजह से पिता उदास था पर उसे कहा था कि वह केस वापस नहीं लेगा. इसके बाद बुधवार सुबह घर से डेढ किमी दूर बबूल के पेड़ से पिता की लाश लटकी मिली.

कांग्रेस ने की निंदा

इस घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. एक साथ परिवार में तीन आत्महत्याएं यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी इस घटना की निंदा की है. साथ ही सवाल उठाया है कि मीडिया में इस घटना को लेकर चर्चा क्यों नहीं हो रही है.

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी यूपी के जंगलराज पर सवाल उठाया है. प्रियंका गांधी ने कहा- “उत्तर प्रदेश में पीड़ित बच्चियां-महिलाएं अगर न्याय मांगती हैं तो उनके परिवारों को बर्बाद कर देना नियम बन चुका है। उन्नाव, हाथरस से लेकर कानपुर तक – जहां भी महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार बर्बाद कर दिए गए। इस जंगलराज में महिला होना भर अपराध हो गया है जहां कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। आखिर प्रदेश की करोड़ों महिलाएं क्या करें, कहां जाएं?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *