Loksabha Election 2024: तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने लोकसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. साथ ही पार्टी ने घोषणापत्र भी जारी कर दिया है. बता दें कि 19 अप्रैल को तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. डीएमके इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. डीएमके 21 और कांग्रेस 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. वहीं आईयूएमएल, एमडीएमके और केएमडीके एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. जबकि सीपीएम, वीसीके, सीपीआई के खाते में दो-दो सीटें गई हैं.
DMK उम्मीदवारों के नाम (Loksabha Election 2024)
- लोकसभा सीट- उम्मीदवार
- चेन्नई उत्तर- डॉ. कलानिधि वीरसैमी
- चेन्नई दक्षिण- अमिलाची थंगापंडियन
- चेन्नई सेंट्रल- दयानिधि मारन
- श्रीपेरुमबुदुर- डॉ. बालू
- कांचीपुरम- जी. सेल्वम
- अराकोणम- एस. जगत्रस्तका
- वेल्लोर- खातिर आनंद
- धर्मपुरी- ए. मणी
- तिरुवन्नामलाई- अन्नादुरई
- अरणि- धरानिवेंदन
- कल्लाकुरिची- मलयारासन
- सलेम- सेल्वागणपति
- इरोड- प्रकाश
- नीलगिरी- ए. राजा
- कोयंबटूर- गणपति राजकुमार
- पोलाची- इस्वरासैमी
- पेरम्बलुर- अरुण नेहरू
- तंजावुर- मुरासोली
- तेनी थंगा- तमिलसेल्वन
- तूथुकुडी- कनिमोझी
- तेनकासी- डॉ. रानी श्रीकुमार
इन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
बता दें कि कांग्रेस तमिलनाडु की 9 सीटों- कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, करूर, शिवगंगा, मायलादुथुराई, तिरुनेलवेली, विरुधुनगर और कन्याकुमारी पर चुनाव लड़ेगी.
Also Read-
Bihar: बिहार में NDA को मिल रहे ताबड़तोड़ झटके, पशुपति पारस के बाद इस दिग्गज ने छोड़ा NDA का साथ
“मुझे जीतने के लिए पोस्टर-बैनर की जरूरत नहीं”, BJP नेता ने PM मोदी पर कसा तंज