Loksabha Election
Loksabha Election News: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में NDA गठबंधन की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही वे अब महागठबंधन को मजबूत करने की बात कर रहे हैं. इसी बीच बिहार की राजनीति में नया मोड़ आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो सकता है. इसके साथ ही पप्पू यादव खुद पूर्णिया से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
लालू यादव और पप्पू यादव के बीच हुई मुलाकात
गौरतलब है कि मंगलवार को पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. बीते कई दिनों से पप्पू यादव की कांग्रेस से नजदीकियों की खबरें आ रही थीं. उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद भी हैं. इससे पहले वह सुपौल से राजद की सांसद थीं. वहीं, दिनों पप्पू यादव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच बात नहीं बन पा रही थी.
लालू यादव ने दी हरी झंडी
कहा जा रहा था कि जब तक लालू यादव से हरी झंडी नहीं मिलेगी तब तक पप्पू यादव की महागठबंधन में एंट्री संभव नहीं होगी. मगर सोमवार को पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात की जिसके बाद ये खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि लालू यादव अब पप्पू यादव को लेकर तैयार हो गए हैं.
मालूम हो कि बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का एलान हो गया है. लेकिन कई दल सीट बटवारे से संतुष्ट नहीं हैं, ऐसे में और भी टूट की ख़बरें आ सकती हैं. सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत बीजेपी 17 सीटों पर और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) को पाँच सीटें मिली हैं और जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को एक-एक सीटें मिली हैं.
Also Read: Bihar: बिहार में NDA को मिल रहे ताबड़तोड़ झटके, पशुपति पारस के बाद इस दिग्गज ने छोड़ा NDA का साथ