Criminals in BJP

Criminals in BJP

Share this news :

Criminals in BJP: आज गुलजार अल्वी BJP में शामिल हो गया. बात दें कि गुलजार के खिलाफ हत्‍या, हत्‍या की कोश‍िश, गुंडा एक्ट, धोखाधड़ी, रंगदारी, मारपीट बलवा जैसे 16 मामले दर्ज हैं. यह कई बार जेल भी जा चुका है. अब इसे बीजेपी का पटका पवित्र करने की कोशिश की गई है . लेकिन खबर बाहर आने के बाद, जब सोशल मीडिया पर BJP की फजीहत होने लगी, तब बीजेपी ने पलटी मार ली और एक कहानी गढ़ दी. कहानी भी ऐसी, जिसे सुन किसी को यकीन न हो.

बीजेपी ने गढ़ी कहानी

बीजेपी ने कहा कि गुलजार हमारे कार्यक्रम में जबरदस्ती घुस आया था. उसने खुद गले में BJP का पटका पहन फोटो खिंचा ली. लेकिन बीजेपी का यह झूट ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. कुछ ही देर में और एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें बीजेपी के ही नेता बड़े सम्मान के साथ अल्वी को मंच पर बुलाकर सम्मानित कर रहे हैं और बीजेपी का पटका पहना रहे हैं.

पहले भी कई अपराधी हुए पार्टी में शामिल

हालांकि बीजेपी के लिए यह कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी कई खूंखार अपराधियों (Criminals in BJP) अपनी पार्टी में शामिल कर चुकी है. इसमें एक बड़ा नाम यूपी के प्रतापगढके संजय सरोज का है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा जैसे खूंखार आतंकी संगठन के लिए टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. फ़िलहाल यह जमानत पर जेल से बाहर है और बीजेपी नेता बना भौकाल से घूम रहा है. हाल ही में इसे भाजपा के सांसद संगम लाल गुप्ता ने खुद भाजपा का पट्टा पहना कर सम्मानित किया था.

गैंग्स्टर संदेश कन्नौजिया ने भी थामा बीजेपी का दामन

इसके अलावा, बीजेपी ने इसी महीने गैंगस्टर संदेश कनौज‍िया को भी अपना पटका पहनाया और अपने पाक साफ परिवार का हिस्सा बनाया। बता दें कि संदेश कनौज‍िया यूपी के बरेली के रहने वाले है. बीजेपी में शामिल होने से पहले इसे पुलिस एनकाउंटर के लिए ढूंढ रही थी. इसके खिलाफ कुल 21 मुक़दमे दर्ज हैं और इसपर गैंगस्टर व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है.


Also Read-

इन घोटालों के बावजूद भी PM मोदी क्यों कर रहे इलेक्टोरल बॉन्ड की तारीफ, देखें कैसे खुली पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *