Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Loksabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट लंबे समय से चर्चा में थी. कांग्रेस इन सीटों पर किसे उतारेगी, यह सवाल बना हुआ था. शुक्रवार 3 मई को पार्टी ने इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. रायबरेली सीट से राहुल गांधी चुनावी मैदान में होंगे और उन्होंने शुक्रवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया. वहीं अमेठी सीट पर कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है. अमेठी सीट पर बीजेपी की ओर से स्मृति इरानी मैदान में हैं और रायबरेली सीट पर बीजेपी ने दिनेश सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

कांग्रेस की लिस्ट आने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि प्रियंका गांधी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. अभी तक अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार के चुनाव में प्रियंका गांधी अमेठी या रायबरेली से लड़ सकती हैं. हालांकि कांग्रेस की आज लिस्ट आने के बाद माजरा साफ हो गया है.

प्रियंका गांधी क्यों नहीं लड़ रहीं चुनाव?

खबरों की मानें, तो अभी प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. वो नहीं चाहतीं कि वो सिर्फ अपने चुनाव क्षेत्र तक सीमित रहें, क्योंकि इससे चुनाव प्रचार पर असर पड़ेगा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस विषय पर कहा कि प्रियंका गांधी धुआंधार प्रचार कर रही हैं और अकेली नरेंद्र मोदी के हर झूठ का जवाब सच से देकर उनकी बोलती बंद कर रही हैं. इसीलिए यह जरूरी था कि उन्हें सिर्फ अपने चुनाव क्षेत्र तक सीमित ना रखा जाए. प्रियंका गांधी तो कोई भी उपचुनाव लड़कर सदन पहुंच जायेंगी.

परिवारवाद के आरोपों पर दिया जवाब

अमेठी सीट से एक आम कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस ने बीजेपी के परिवारवाद के आरोप का करारा जवाब दिया है. कांग्रेस ने पूरी रणनीति के साथ यह कदम उठाया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार विमर्श करके बड़ी रणनीति के तहत राहुल गांधी को रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से मैदान में उतारा है.

कांग्रेस की गढ़ रही ये सीट

बता दें कि यूपी की रायबरेली सीट कांग्रेस की गढ़ मानी जाती है. यहां से सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी भी चुनाव लड़े और जीते हैं. सबसे पहले साल 1952 में फिरोज गांधी ने इस सीट से चुनाव लड़ा और जीता था. उनके बाद इंदिरा गांधी ने यहां से अपना राजनितिक सफर शुरु किया. इंदिरा गांधी के बाद रायबरेली सीट सोनिया गांधी को विरासत में मिली. बता दें कि सोनिया गांधी यहां से 5 बार सांसद रह चुकी हैं. अब राहुल गांधी यहां से चुनाव (Loksabha Elections 2024) लड़ रहे हैं.


Also Read-

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट देकर परिवारवाद में फंस गई BJP, जानें कैसे झोंका जनता की आंखों में धूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *