Nepal 100 Rupees Note: नेपाल ने शुक्रवार 3 मई को 100 रुपए के नए नोट छापने का ऐलान किया. इन नोटों पर देश का एक नक्शा भी होगा. जानकारी के मुताबिक, इन नोटों पर भारत के इलाकों- लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को भी दिखाया जाएगा, जिन्हें नेपाल अपना बताता है. सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इन इलाकों को लेकर भारत और नेपाल के बीच करीब 34 साल से विवाद है.
रेखा शर्मा ने दी जानकारी
शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अगुआई में हुई एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया. सूचना और संचार मंत्री रेखा शर्मा ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया कि मीटिंग में 25 अप्रैल और 2 मई की बैठक में 100 रुपए के नोट को री-डिजाइन करने पर सहमति बनी है और कैबिनेट ने बैंक नोट (Nepal 100 Rupees Note) के बैकग्राउंड में छपे पुराने मैप को बदलने की मंजूरी दे दी है.
4 साल पहले किया नया पॉलिटिकल मैप जारी
मालूम हो कि नेपाल ने 4 साल पहले 18 जून, 2020 को अपने संविधान में संशोधन करके नया पॉलिटिकल मैप जारी किया था. इसमें नेपाल ने लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को अपने देश का हिस्सा दिखाया था. वहीं भारत ने नेपाल के इस कदम को एकतरफा कार्रवाई बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया था. इन तीनों इलाकों को भारत अपना बताता है. बता दें कि नेपाल और भारत करीब 1850 किमी की सीमा साझा करते हैं. यह 5 भारतीय राज्यों- सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से गुजरती है.
Also Read-
‘जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा, वहां BJP ने…’, प्रियंका गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में दूसरा लुकआउट नोटिस जारी, पिता-पुत्र पर किडनैपिंग का भी केस दर्ज