Brij Bhushan Sharan Singh: महिला पहलवान यौन शोषण मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं. बीजेपी सांसद के खिलाफ तीन धाराओं के तहत आरोप तय हुए हैं. ये तीन धाराएं हैं- 354, 354(D) और 556(1).
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) लम्बे समय से मुश्किलों में हैं. अब उनकी मुसीबत और बढ़ गई है. बृजभूषण शरण सिंह पर छह महिला पहलवानों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें ही तीन आरोप तय हो गए हैं.
मालूम हो कि एक नाबालिग महिला पहलवान ने भी बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. हालांकि, नाबालिग पहलवान ने बाद में अपने आरोप वापस ले लिए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की थी. बृजभूषण शरण सिंह अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते रहे हैं.
Also Read-
4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, राहुल गांधी ने कहा- लिख कर दे सकता हूं