Rahul Gandhi
Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है, अब बाकी के बचे चार चरणों के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी से डिबेट करने वाली चुनौती को स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि वो किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता के मुद्दों पर बहस करने के लिए तैयार हैं.
डिबेट करने को तैयार हूं: राहुल गांधी
दरअसल, शुक्रवार (10 मई ) को राहुल गांधी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं, पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे.” राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम मेरे साथ डिबेट नहीं करना चाहते हैं तो हमारी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ डिबेट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में दो पूर्व जजों और एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को डिबेट करने का न्योता दिया है. इस न्योते को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यूपी में चुनावी सभा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कानपुर में भी एक चुनावी सभा की थी. कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 50 से कम सीट नहीं मिलेंगी.
Also Read: महिला पहलवान यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय, लगी दो धाराएं