Rahul Gandhi in Kanpur
Rahul Gandhi in Kanpur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार, 10 मई को यूपी के कन्नौज और फिर कानपुर में संयुक्त रैली की. राहुल गांधी ने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. ये बात मैं लिखकर दे सकता हूं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं.
‘नरेंद्र मोदी ने हार मान ली’
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 10 साल अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस दिन नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम ले लिया, उसी दिन उन्होंने हार मान ली. इसके साथ ही राहुल ने पीएम मोदी के अडानी-अंबानी वाले बयान को लेकर भी उन्हें घेरा. राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- अडानी और अंबानी काला धन देते हैं, तो मोदी जी… जब अडानी-अंबानी काला धन देते हैं, तो आपने उनके ऊपर ED-IT-CBI की जांच क्यों नहीं कराई?”
‘मेड इन चाइना’ का मुकाबला करेगा ‘मेड इन कानपुर’- राहुल
कानपुर को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Kanpur) ने कहा कि हमें मेड इन चाइना का मुकाबला करना है. ‘मेड इन कानपुर’ के बिना ‘मेड इन चाइना’ का मुकाबला नहीं हो सकता है. कानपुर के कारीगरों और कारखानों में किसी को भी चुनौति देने की क्षमता है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए आपके हाथ काट दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब तक हम नरेंद्र मोदी वाली हथकड़ियां नहीं तोड़ेंगे, तब तक ‘मेड इन कानपुर’ नहीं बन सकता है. PM मोदी ने गलत GST और नोटबंदी लागू कर कानपुर को खत्म किया है. हम गलत GST को बदलने जा रहे हैं. बैंक के दरवाजे कानपुर के कारीगरों और छोटे व्यापारियों के लिए खोलने जा रहे हैं.
Also Read-
BJP सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज, राहुल गांधी के खिलाफ की थी टिप्पणी