Himachal Pradesh

Himachal Pradesh

Share this news :

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन सियासी माहौल बहुत पहले से गरमाया हुआ है. खास तौर पर मंडी लोकसभा सीट पर देश भरा की नजर है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह मैदान में हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने तो मंडी से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है. जबकि बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत 14 मई को नामांकन दाखिल करने वाली हैं. ऐसे में इन दिनों दोनों नेता ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच जहां एक तरफ जनसभा में वार-पलटवार हो रहा है. अब विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ऐसे दिल नहीं जीते जाते- विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि ‘अलग-अलग इलाकों में फैंसी ड्रेस कंपटीशन कर लोगों के दिल नहीं जीते जाते. उसके लिए इलाके के इतिहास, भूगोल और धरातल की स्थिति का पता होना चाहिए. हमारा मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास का विजन बिलकुल साफ है. आने वाले समय में यह क्षेत्र देश का नंबर वन क्षेत्र होगा.’

अपनी फजीहत करा रहीं कंगना

बता दें कि कंगना रनौत जोरो-शोरो से अपने प्रचार में जुटी हुई हैं. इन सब के बीच वे लगातार विवादित बयान भी दे रहीं हैं. जिससे उनकी फजीहत भी हो रही है. प्रचार के दौरान कंगना अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां की वेशभूषा पहनकर लोगों के साथ जुड़ाव स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं. कंगना रनौत जिस इलाके में जाती हैं, वहां की वेशभूषा पहनती हैं. इसी को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर तंज किया है.

Also Read: BJP सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज, राहुल गांधी के खिलाफ की थी टिप्पणी

Also Read: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर विपक्ष ने क्या कहा, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *