West Bengal News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज देश भर में चौथे चरण का मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई जगह राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुईं. कुछ जगह ईवीएम में गड़बड़ी की ख़बरें सामने आईं तो कुछ जगह केंद्रीय बल के जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा.
इन सब के बीच बीरभूम ज़िले से बम ब्लास्ट की भी खबर सामने आ रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बम के हमले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. बता दें कि चौथे चरण में आज पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच कई जगहों पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
राज्य में चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. इनमें अधीर रंजन चौधरी, यूसुफ पठान, शताब्दी राय, शत्रुघ्न सिन्हा, एस.ए. आहलूवालिया, महुआ मोइत्रा और दिलीप घोष शामिल हैं. इससे पहले बीरभूम ज़िले में चुनावी ड्यूटी में तैनात एक केंद्रीय जवान की मतदान के दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण ही मौत हो गई. उनको रामपुरहाट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. महेंद्र सिंह (55) नामक वह जवान उत्तराखंड का रहने वाला था.
पुलिस ने की पुष्टि
बम हमले के कारण हुई मौत की पुष्टि पुलिस ने भी की है. पुलिस ने बताया कि मिंटू शेख नामक वह कार्यकर्ता देर रात घर लौट रहा था. उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर बम से हमला किया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है.
Also Read: जल्द शादी करेंगे राहुल गांधी, रायबरेली में किया ऐलान