Rahul Gandhi Marriage: लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव जीतने के लिए हर पार्टी ने एडी-चोटी का जोड़ लगा दिया है. राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं और जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार (13 मई) को रायबरेली पहुंचे. यहां दोनों ने एक रैली की. इस बीच सभा से राहुल गांधी से पूछा गया कि वो शादी कब कर रहे हैं. राहुल गांधी ने इसका जवाब भी दिया.
कब शादी करेंगे राहुल गांधी?
राहुल गांधी (Rahul Gandhi Marriage) रायबरेली में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी जनता के बीच किसी ने पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं. पहले तो राहुल गांधी ने सवाल को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बहन प्रियंका गांधी ने पकड़ लिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो. जिसपर राहुल गांधी ने जनता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी.
इस बीच राहुल गांधी ने यह भी बताया कि चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने रायबरेली को ही क्यों चुना. राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली मेरी दोनों माताओं (सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी) की कर्मभूमि है, इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं.
Also Read-
शेयर बाजार में भूचाल! डूबे निवेशकों के पैसे, जानें क्या बना कारण
VIDEO: सोनिया गांधी का देश की महिलाओं के नाम संदेश, कहा- ‘यह हाथ आपके हालात बदलेगा’