Madhavi Lata Viral Video: हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब उन पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. दरअसल, माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें वे मतदान की लाइन में लगी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटाती और उनसे पहचान पत्र मांगते नजर आ रहीं हैं. यही वीडियो वायरल होने के बाद उनपर कार्रवाई हुई है.
वीडियो हुआ वायरल
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में माधवी लता पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं. वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद केस हुआ दर्ज
घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले पर हैदराबाद कलेक्टर ने कहा है कि माधवी लता के खिलाफ धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
चुनाव अधिकारी के आदेश पर माधवी लता के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज हो गया है. हैदराबाद के चुनाव अधिकारी रोनॉल्ड रोस ने मीडिया से कहा है कि किसी भी उम्मीदवार के पास किसी का पर्दा हटवाने का अधिकार नहीं है. मालूम हो कि माधवी लता हैदराबाद से सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं. माधवी लता के ख़िलाफ़ इससे पहले एक मस्जिद की तरफ़ निशाना करके तीर चलाने का अभिनय करने को लेकर भी एफ़आईआर दर्ज हुई थी.
Also Read: दिल्ली पुलिस को केजरीवाल के घर से आया कॉल, खुद को स्वाति मालीवाल बता लगाया मारपीट का आरोप