सुप्रिया सुले (Supriya Sule)

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule)

Share this news :

Baramati EVMs: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग के बीच शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ईवीएम के लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुणे जिले में एक गोदाम में 45 मिनट तक सीसीटीवी कैमरा बंद रहा, जहां बारामती लोकसभा क्षेत्र की ईवीएम रखी गई थीं. वहीं, चुनाव अधिकारियों ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि बिजली के काम के दौरान गोदाम में एक इलेक्ट्रीशियन ने एक केबल हटा दी थी.

सुप्रिया सुले ने लगाया गंभीर आरोप

बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने आरोप लगाया है कि भारतीय खाद्द निगम के गोदाम में सुबह 10.30 से 11.15 बजे के बीच सीसीटीवी बंद कर दिए गए, जहां वोटिंग के बाद बारामती निर्वाचन क्षेत्र के ईवीएम (Baramati EVMs) रखे गए हैं. सुप्रिया सुले ने कहा कि चुनाव अधिकारियों ने हमें बताया कि सीसीटीवी चौबीसों घंटे काम करेंगे. हमारी पार्टी के प्रतिनिधि निगरानी रखने के लिए तैनात हैं.

सुप्रिया सुले के चुनाव प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत खाबिया ने कहा कि सोमवार को हमें अलर्ट मिला कि सीसीटीवी करीब 45 मिनट के लिए बंद हैं. हमने इस मुद्दे को पुलिस के सामने उठाने की कोशिश की. प्रशासन एक स्पष्टीकरण लेकर आया है, लेकिन हम बारामती के रिटर्निंग ऑफिसर को एक आवेदन सौंपेंगे.

रिटर्निंग ऑफिसर ने दी सफाई

वहीं इस बीच बारामती रिटर्निंग ऑफिसर कविता द्विवेदी ने मामले पर कहा कि सुप्रिया सुले के दावे की जांच की गई और यह पाया गया कि गोदाम में एक इलेक्ट्रीशियन ने एक केबल हटा दी थी, जिससे डिस्प्ले यूनिट बंद हो गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिसर में सभी कैमरे काम कर रहे थे और डेटा बरकरार था. बता दें कि सुले को शरद पवार ने बारामती सीट से उम्मीदवार बनाया है. यहां उनका मुकाबला अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.


Also Read-

जल्द शादी करेंगे राहुल गांधी, रायबरेली में किया ऐलान

आखिर क्यों रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी, खुद बतायी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *