Swati Maliwal

Swati Maliwal

Share this news :

Swati Maliwal: दिल्ली पुलिस को मुख्यमंत्री आवास से एक हैरानी वाला कॉल मिला है. कॉलर ने खुद को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया और पुलिस को कहा कि मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हो रही है. कॉल करने वाले ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर कॉलर ने खुद को पीटने को आरोप लगाया. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सीएम हाउस के भीतर से पीसीआर कॉल की गई है.

सीएम आवास पहुंची पुलिस

स्वाति मालीवाल के नाम से कॉल आते ही पुलिस एक्टिव हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस सीएम हाउस पहुंची, लेकिन वहां स्वाति नहीं मिली. गौरतलब है कि प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास के भीतर नहीं जा सकती है. फिलहाल पुलिस उस पीसीआर कॉल की सच्चाई पता लगाने में जुटी है. पुलिस को सुबह करीब 10 बजे के आसपास यह कॉल मिली है.

नहीं मिली स्वाति मालीवाल

बता दें कि दिल्ली पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. इसके अलावा आप सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) की तरफ से भी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस सीएम आवास पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं. जानकारी के मुताबिक, स्वाति सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं.


Also Read-

Watch: ‘यह हाथ आपके हालात बदलेगा’, देश की महिलाओं के नाम सोनिया गांधी का संदेश

‘सही मायने में हमें आजादी 2014 में मिली’, कंगना ने विवादित बयान देकर फिर कराई खुद की फजीहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *