Rahul Gandhi

Rahul Gandhi in Raebareli: 'सैलरी 1.5 लाख, लेकिन 90 लाख का सूट पहनते हैं PM मोदी', राहुल गांधी ने पूछे सवाल

Share this news :

Rahul Gandhi in Raebareli: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (13 मई) को उत्तर प्रदेश की रायबरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 को सुबह सुबह गरीब परिवार की महिलाएं जब अपना अकाउंट चेक करेंगी तो उसमें 8500 रुपए आ चुके होंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार में ऐसा हर महीने की पहली तारीख को होगा. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि जब PM मोदी की सैलरी 1.5 लाख रुपए है तो वह 90 लाख के सूट कहां से पहनते हैं.

PM मोदी पर साधा निशाना

रायबरेली में बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Raebareli) ने पीएम मोदी के सूट को लेकर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने कहा, “PM मोदी की सैलरी करीब 1.5 लाख रुपए है. डेढ़ लाख रुपए की सैलरी है और एक सूट की कीमत 50 हजार, 60 हजार, 70 हजार और एक लाख रुपये है तो दिन में 1 लाख का सूट कैसे पहनते हैं? दिन में कम से कम 3 सूट बदलते हैं, महीने के 90 सूट हो गए. आखिर PM मोदी के लिए लाखों के सूट-बूट कौन खरीद रहा है?”

बहन प्रियंका गांधी को किया धन्यवाद

इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को चुनाव प्रचार में उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. मंच से उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए पूरे देश के दौरे पर हूं. ऐसे में मेरी बहन ने यहां मेरे लिए अपना खून-पसीना एक कर दिया है. उसका दिल से धन्यवाद.

‘मेड इन इंडिया’ पर दिया जोर

कांग्रेस नेता ने इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला, उस पैसे से उन्होंने अमेरिका, दुबई में जमीन खरीदी, बिजनेस किया. लेकिन जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो आप शर्ट, पैंट, जूता खरीदेंगे. जैसे ही आप ये सब खरीदना शुरू करेंगे, वैसे ही हिंदुस्तान की बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी. जिससे आपको रोजगार मिलेगा और हर चीज पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा होगा.


Also Read-

EVM स्ट्रॉन्ग रूम का CCTV 45 मिनट के लिए हुआ बंद, सुप्रिया सुले ने लगाए गंभीर आरोप

आखिर क्यों रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी, खुद बतायी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *