Mallikarjun Kharge in Jharkhand: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार (13 मई) को झारखंड के हजारीबाग में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान खड़गे पीएम मोदी पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर बार कहते हैं कि- अबकी बार 400 पार. लेकिन जब देश में हर राज्य में BJP की सीट कम हो रही है तो 400 पार कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि इस बार नरेंद्र मोदी और BJP हार रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन के पक्ष में जोरदार वोटिंग हो रही है और BJP सरकार का वापस आना मुश्किल है.
‘देश में नया तानाशाह आया है’
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “देश में अंग्रेज आए थे, उनसे हम लड़े तो वो यहां से चले गए. अब नया तानाशाह आया है, जो लोगों को डराता-धमकाता है. हेमंत सोरेन को भी डराने की कोशिश की, लेकिन वो डरे नहीं. उन्होंने कहा कि मैं जेल जाना पसंद करूंगा लेकिन BJP के सामने झुकूंगा नहीं. इसीलिए ये चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह चुनाव संविधान-लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.”
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge in Jharkhand) ने आगे कहा कि आज देश संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. अगर देश मे संविधान खत्म हो गया तो जैसे हम आजादी के पहले गुलाम थे, वैसे ही फिर से गुलाम बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने हक की रक्षा करना चाहते हैं, वे सभी संविधान का समर्थन करें और कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन की मदद करें.
Also Read-
‘सैलरी 1.5 लाख, लेकिन 90 लाख का सूट पहनते हैं PM मोदी’, राहुल गांधी ने पूछे सवाल